खोज

मंगलवार, 6 अगस्त 2013

विश्व सैनाचार्य

राजधानी में पट्टाभिषेक समारोह में प्रदान की गई विश्व सैनाचार्य की उपाधि
पश्चिमी  दिल्ली के हरि नगर घण्टाघर स्थित नारायणी मन्दिर में
आयोजित पट्टाभिषेक समारोह में महामण्डलेश्वर देवेन्द्रानन्द गिरि
को विश्व सैनाचार्य की उपाधि प्रदान करते हुए शंकराचार्य माधवाश्रम 
महाराज, रामानन्दाचार्य हंसदेवाचार्य
हाल ही में राजधानी के हरि नगर स्थित नारायणी मन्दिर में पट्टाभिषेक समारोह का आयोजन किया गया। 
भारतीय सैन समाज की ओर से आयोजित इस समारोह में महामंडलेश्वर देवेंद्रानंद गिरी को विश्व सैनाचार्य की उपाधि प्रदान की गई। कार्यक्रम में सैन समाज के विकास से जुड़ी अनेक बातों पर चर्चा हुई। समाज को शिक्षित बनाने की जरूरत पर विशेष जोर दिया गया। हरियाणा में सैन समाज के बच्चों के लिए तकनीकी शिक्षण संस्थान शीघ्र आरम्भ करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा दहेज प्रथा व भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों के खिलाफ सामूहिक प्रयास पर भी जोर दिया गया। राजनीतिक दलों में सैन समाज के पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं मिलने पर समाज के लोगों ने चिंता प्रकट की।
समारोह में विशेष रूप से उपस्थित सांसद महाबल मिश्रा ने कहा कि वे सैन समाज की यथासंभव मदद करने को तैयार हैं। सांसद ने नारायणी धाम मंदिर में सामुदायिक भवन निर्माण में हर तरह से मदद देने का आश्वासन दिया।  सैन समाज के प्रभारी सुघर सिंह के अनुसार इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रांतों से आये संतों व समाजसेवियों को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शंकराचार्य माधवाश्रम जी महाराज, रामानंदाचार्य हंसदेवाचार्य सहित कई अखाड़ों के संत शामिल हुए। इस अवसर पर पुखराज राठौर, शिवदयाल, वीरेश व देवेंद्र कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सहयात्रा में पढ़िए